दालमिल चौराहा पर 3 नकाबपोश बदमाशों ने मचाया उत्पात

0

उज्जैन। बदमाशों में पुलिस को खौफ दिखाई नहीं दे रहा है। गुरूवार रात दालमिल चौराहा पर 3 बदमाशों ने चाकू लहराये और पथराव किया। चार से पांच दुकानों में तोड़फोड़ की और धमकी देकर भाग निकले। बदमाशों को देख आसपास के दुकानदारों में भी दहशत फैल गई थी।
आगररोड पर दालमिल चौराहा पर छोटी चौपाटी बनी हुई है। जहां पानी-पताशी, मोमोज, सोडा, चाट-भेल सहित 10 से 15 दुकान लगती है। सभी दुकानदार ठेला लगाकर अपना व्यवसाय करते है। रात 8.30 बजे के लगभग चौराहा पर काफी भीड़भाड़ थी। दुकानों पर ग्राहक खाने-पीने का लुफ्त उठा रहे थे, उसी दौरान बाइक पर 3 नकाबपोश बदमाश आये और बडे-बड़े चाकू लहराते हुए दुकाने बंद करने की धमकी देने लगे। बदमाशों ने दुकानदारों को गाली देना शुरू किया और पथराव करने लगे। खाने-पीने का लुफ्ट उठा रहे लोग दहशत में आ गये और अफरा-तफरी मच गई। बदमाशों ने 4 से 5 दुकानों में तोड़कर की और रूपयों की मांग करने लगे। बदमाशों ने खाने-पीने की सामग्री फेंक दी थी। बैखोफ बदमाश 15 से 20 मिनट तक उत्पात मचाते रहे। एक दुकान का गल्ला भी उठा लिया। बदमाश का उत्पात देख कई दुकानदारों ने अपनी लाइट बंद कर दी थी। बदमाश सभी धमकी देकर भाग निकले। बदमाशों द्वारा की गई तोड़फोड़ और लूटपाट की शिकायत लेकर सभी दुकानदार चिमनगंज थाने पहुंचे। जहां अभिषेक कुशावह ने बताया कि वह संजयनगर का रहने वाला है और महाकाल चाट सेंटर की दुकान लगाता है। देवासरोड महामंगल सिटी में रहने वाले जीवन माली का कहना था कि उसका मोमोज का ठेला है, जिसमें तोड़फोड़ की गई है। इंदिरानगर निवासी कैलाश शर्मा महाकाल पानी-पताशी का ठेला लगाता है उसकी चीनी की बरनियां बदमाशों ने फोड़ दी थी। वहीं मारूति वेन में सोडा-कोल्ड्रिंग्स की दुकान लगाने वाले इमरान अब्बासी ने बताया कि उसकी गाड़ी स्टार सोडा शॉप के नाम से है। बदमाशों के कांच के ग्लिास फोड़े और गाड़ी के कांच में चाकू से मारकर कांच फोड़ दिया, बदमाशों ने गाड़ी पर पथराव भी किया। चिमनगंज थाना पुलिस ने सभी दुकानदारों की शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ  प्रकरण दर्ज किया है। दुकानदारों का कहना था कि 2 बदमाशों ने चेहरे पर नकाब बांध रखा था, एक बदमाश दीपक लुल्ली था, जो पूर्व में संजयनगर में रहता था। वर्तमान में कहां रहता है पता नहीं है।
हरिहर मिलन की तैयारी में लगी थी पुलिस
बताया जा रहा है कि रात 11 बजे महाकाल मंदिर से निकलने वाली बाबा महाकाल की हरिहर मिलन की सवारी की तैयारियों को लेकर पुलिस सवारी मार्ग पर व्यवस्थाओं में लगी थी। बदमाशों के उत्पात की खबर मिलते ही थाने पर मौजूद एसआई यादवेन्द्र परिहार अकेले पहुंचे गये थे। उन्होने थाना प्रभारी हितेश पाटिल को जानकारी दी। थाना प्रभारी भी तत्काल दालमिल चौराहा पहुंच गये थे। वहीं थाने का अन्य स्टॉफ भी आ गया था। तीनों बदमाशों भाग निकले है, जिनकी तलाश शुरू की गई है। एक बदमाश दीपक लुल्ली थाने का हिस्ट्रीशिटर है। जिसका पुलिस पूर्व में जुलूस भी निकाल चुकी थी। बताया यह भी जा रहा था कि बदमाश पर पुलिस का शिकंजा कस चुका था, जिसके चलते वह 6-7 माह से उज्जैन में नहीं था। लेकिन दुकानदारों ने उसे पहचान लिया।
पुलिस का दिखाई नहीं दे रहा खौफ
मुख्यमंत्री का गृहनगर होने पर पुलिस बदमाशों पर अंकुश लगाने के लगातार प्रयास कर रही है। पिछले दिनों लगातार हुई चाकूबाजी और चाकू के साथ गिरफ्त में आये बदमाशों का जुलूस निकाला गया था। पुलिस लगातार बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी कर रही है। रात में हिस्ट्रीशिटर बदमाशों की गतिविधियों का पता  लगाया जा रहा है, लेकिन बदमाशों में पुलिस का खौफ दिखाई नहीं दे रहा है। दालमिल चौराहा पर लोगों का कहना था कि बदमाशों के हाथ में 15 से 20 इंच लम्बे चाकू थे। दुकानों पर महिला ग्राहक भी थी जो दहशत में आ गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *