महाकाल लोक जयसिंहपुरा क्षेत्र में…जहां लोगों को बैठने की तो दूर खड़े रहने की जगह नहीं मिलती वहां कई वर्ग फुट जग में बना उद्यान उजड़ी अवस्था में खाली पड़ा है   जगह-जगह गंदगी व कचरे का ढेर जमा होने की वजह से लोग इसका उपयोग नहीं कर पा रहे 

0

filter: 0; jpegRotation: 0; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0; module:1facing:0; hw-remosaic: 0; touch: (-1.0, -1.0); modeInfo: ; sceneMode: Night; cct_value: 0; AI_Scene: (16, -1); aec_lux: 56.0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0;

उज्जेन। महाकाल मंदिर दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग उज्जैन पहुंचते हैं। पूरे दिन महाकाल मंदिर व महाकाल लोक के आसपास बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं तांता लगा रहता है। महाकाल क्षेत्र में पूरे दिन स्थिति यह रहती है कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं  का पूरे दिन हुजूम रहता है। महाकाल क्षेत्र में लोगों की भीड़ की वजह से वाहनों का जाम लगता रहता है इन क्षेत्र में   लोगों को पैदल चलने के लिए भी जगह नहीं मिलती है ऐसी स्थिति में भगत सिंह मार्ग महाकाल लोक के सामने जयसिंहपुरा  में एक ऐसा उद्यान है जो नगर निगम की अनदेखी की वजह से उजड चुका है। उद्यान में जगह-जगह गंदगी व कचरा पड़ा हुआ है। तथा उद्यान के अंदर आवारा मवेशी विचरण कर रहे हैं। उद्यान की दयनीय अवस्था की वजह से लोग इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं। जबकि उद्यान ठीक महाकाल लोक के  समीप स्थित है। यह उद्यान ऐसी जगह पर है जहां कई दूरी तक लोगों को बैठने की तो दूर खड़े रहने की जगह भी नहीं मिलती वहां पर कई वर्ग फीट  फुट में बना यह उद्यान खाली व उजड़ी अवस्था में पिछले 7- 8 वर्षों से वीरान पड़ा है। इस उद्यान के रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया गया इस वजह से इसमें लगे झूले सहित अन्य खेल कूद के समान टूट गए हैं वहीं यहां लगाया गया फव्वारा भी बंद पड़ा है तथा फवारा लगाने के लिए जो जगह बनाई गई थी उसके अंदर कचरा पड़ा है पिछले कई वर्षों से क्षेत्रवासी इस उद्यान का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। आसपास रहने वाले लोगों के बच्चे भी इस उद्यान में खेलने कूदने से वंचित हो गए हैं। यदि इस उद्यान को साफ-सुथरा व बैठने लायक कर दिया जाए तो  क्षेत्रीय लोगों के साथ स बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भी इसका लाभ मिलेगा। लेकिन पिछले कई वर्षों से इस उद्यान की ओर ध्यान नहीं दिया गया। इस वजह से यह पूरा उजड़ चुका है। यहां लगाए गए झूले व  खेलकूद के संसाधन टूट चुके हैं तथा महाकाल लोक तरफ तो स्थिति यह रहती है मार्गो पर  थोड़ी थोड़ी देर में जाम लगता रहता है। लोगों को पैदल निकलना भी दुश्वार हो जाता है। बाहर जाने वाले यात्रियों को कुछ देर बैठने के लिए इन क्षेत्रों में जगह भी नहीं मिलती है। हर तरफ भीड़ की वजह से लोगों को कहीं भी ऐसी कोई जगह खाली नहीं मिलती है।  इन क्षेत्रों में लोगों को कहीं बेठने की जगह भी नहीं मिलती है। लेकिन महाकाल लोक क्षेत्र में एक ऐसा उद्यान है जो पिछले कई वर्षों से अनदेखी की वजह से उजड़ चुका है। जिस क्षेत्र में लोगों को बेठने की जगह नहीं मिलती उस क्षेत्र में यह  उद्यान पिछले कई वर्षों से अपनी स्थिति पर आंसू बहा रहा है। और नगर निगम को कोस रहा है।
खेलकूद के सामान भी टूटे
आसपास के लोगों ने कहा कि पिछले 8 वर्षों से इस उद्यान की स्थिति ऐसी है कि लोग इसमें घूमने फिरने से भी वंचित हो गए हैं उद्यान में  सभी दूर गंदगी व कचरा पड़ा है। उद्यान में लगे खेलकूद  के सामान भी टूट गए हैं। कई बार पार्षद को भी इसे ठीक करवाने की मांग कर चुके हैं। लेकिन अभी तक इसका कोई सुधार नहीं हुआ है। क्षेत्रीय लोगों का यह भी कहना था कि यह उद्यान ऐसी जगह पर है जहां हमेशा लोगों की भीड़ लगी रहती है कई बार तो बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को कुछ देर बैठने की जगह भी नहीं मिलती। लेकिन उद्यान में गंदगी की वजह से इसका लोग उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed