चोरी की वारदात का शिकार हुई नोएडा की श्रद्धालु
दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। अतिप्राचीन धार्मिक नगरी के देव स्थलों पर देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ वारदात का क्रम नहीं थम रहा है। ग्रेटर नोएडा से धार्मिक यात्रा पर आई नेहा सक्सेना मंगलनाथ मंदिर पहुंची थी जहां मंदिर के बाहर दुकान से प्रसाद की खरीदारी की। मंदिर जाते वक्त उसके बैग से बदमाशों ने पर्स चोरी कर लिया। जिसमें 8 हजार रूपये नगद, पैनकार्ड, दो डेबिट कार्ड, मेट्रो कार्ड और कुछ दस्तावेज रखे हुए थे। नेहा सक्सेना महाकाल मंदिर के समीप अंगारेश्वर रेसीडेंसी में ठहरी थी। जहां से आॅटो में मंगलनाथ मंदिर तक पहुंची थी। आॅटो चालक वारदात के बाद महिला श्रद्धालु को चिमनगंज थाने लेकर पहुंचा। पुलिस ने शिकायती आवेदन पर मामले की जांच का आश्वासन दिया। इस बीच नेहा सक्सेना का कहना था कि उसके पास वापस लौटने के पैसे नहीं है लेकिन पुलिस सिर्फ आश्वासन ही दे पाई। शहर के धार्मिक स्थलों में शामिल महाकाल मंदिर, काल भैरव मंदिर और मंगलनाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं के साथ सबसे अधिक वारदातें हो रही हैं अधिकांश वारदातों में पुलिस को बदमाशों का सुराग तक नहीं मिल पाता है। बाहर से आने वाले श्रद्धालु दुखी मन के साथ वापस लौटने को मजबूर हो जाते हैं। मंदिरों के आसपास होने वाली वारदातों के साथ श्रद्धालुओं को रामघाट शिप्रा तट पर भी बदमाशों का शिकार होना पड़ रहा है। पुलिस के पास श्रद्धालुओं के साथ हो रही चोरी की वारदातों को रोकने का कोई पुख्ता प्लान भी नहीं है।