पत्नी के साथ उज्जैन आये युवक ने खाया जहरीला पदार्थ
दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। देवासगेट बस स्टेंड पर पत्नी के साथ आये युवक ने शुक्रवार शाम जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे चरक भवन में भर्ती किया गया। डॉक्टरों ने हालत खतरे से बाहर बताई है। देवासगेट पुलिस ने बयान दर्ज कर जांच शुरू की है।
बताया जा रहा है कि तराना में रहकर मजदूरी कर रहा जितेन्द्र पिता हरीराम सोलंकी 26 वर्ष मूलरूप से झाबुआ का रहने वाला है। वह काफी समय से अपनी पत्नी नीलम के साथ तराना में बहन के घर पर रह रहा था। नीलम के गर्भवती होने पर उसे उपचार के लिये अमलतास अस्पताल में भर्ती किया था। जहां डिलेवरी में समय होने पर डॉक्टरों ने डिस्चार्ज कर दिया था। शुक्रवार को दोनों तराना पहुंचे थे, जहां जितेन्द्र की बहन से उसे किराया नहीं देने पर कहा कि अब यहां नहीं रह सकते। कहीं भी जाओ। दोनों पति-पत्नी उज्जैन आ गये। देवासगेट बस स्टेंड पर जितेन्द्र ने अचानक जेब से जहरीला पदार्थ निकाला और खा लिया। कुछ देर बाद तबीयत बिगड़ने पर उसे देख पत्नी नीलम घबरा गई, लोगों की मदद से चरक भवन लाया गया। जहां डॉक्टरों ने भर्ती किया है। देवासगेट थाना एसआई चुन्नीलाल माले ने बताया कि ड्युटी कम्पाउंडर से सूचना मिलने पर जितेन्द्र के बयान दर्ज किये गये है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। परिवार भी अस्पताल पहुंच गया था।
जीजा का अस्पताल लेकर पहुंचा साला
शुक्रवार शाम को खान बडोदिया से दुर्गेश पिता रामलाल सोनगरा निवासी ग्राम दत्तोर विजयागंज मंडी का उसका साला धर्मेन्द्र जहरीला पदार्थ खाने के बाद चरक भवन लेकर पहुंचा था। बताया जा रहा है कि दुर्गेश ने ससुराल पहुंचकर जहर खाया है। उसकी हालत में सुधार आने पर बयान दर्ज किये जायेगें, उसके बाद ही जहर खाने का कारण सामने आ पायेगा।