नगर निगम की लोहे की रैलिंग गायब होने का सिलसिला चल निकला एमआर-2 डिवाईडर की आधा किलोमीटर रैलिंग गायब -करीब 400 मीटर हिस्से से डिवाईडर के एक और की रैलिंग रातों रात ही जगह से गायब
दैनिक अवंतिका उज्जैन। अब तक तो नगर निगम का भंगार ही गायब हो रहा था अब खडी रैलिंग भी गायब होने लगी है। एमआर-2 भरतपुरी से नानाखेडा रोड के बीच में पौधों की सुरक्षा के लिए लगाई गई करीब आधा किलोमीटर रैलिंग गायब है। उद्यान प्रभारी मनोज राजवानी बताते हैं कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने किसी काम के लिए निकलवाई हो ऐसा भी नहीं हैं।शहर की सुंदरता को गायब का ग्रहण लग रहा है । नगर निगम बडा खर्च कर सौंदर्यकरण के लिए सडकों पर रैलिंग लगा कर पौधरोपण कर रहा है और रैलिंग गधे के सिर से सिंग की तरह गायब हो रही हैं। यहीं हाल नगरनिगम के भंगार के भी हो रहे हैं। शहर भर से एकत्रित भंगार एकत्रिकरण केंद्रों से गायब हो रहा है ।एमआर-2 सौंदर्यकरण में लगी थी रैलिंग-देवास रोड तिराहे के नजदीक से नानाखेडा बस स्टैंड चौराहे के नजदीक तक करीब 2 किलोमीटर फोरलेन मार्ग पर डिवाइडर है। इस मार्ग के डिवाईडर के बीच में पौधरोपण नगर निगम उज्जैन ने किया है। इन पौधों की सुरक्षा एवं अन्य कारणों को लेकर डिवाईडर पर रैलिंग लगाने का काम लाखों की लागत से किया गया था। करीब 2 वर्ष पूर्व ही इस काम को अंजाम दिया गया था। इसके साथ ही रोड के एक और रोटरी बनाई गई थी उन पर भी रैलिंग लगाने का काम किया गया था। डिवाईडर एवं रोटरी पर रैलिंग लगने से पौधों का संरक्षण तो हो ही रहा था, इसके साथ ही मार्ग की सुंदरता भी बढ गई थी।करीब 400 मीटर रैलिंग गायब-पूरे मार्ग के डिवाईडर के बीच में पौधों के संरक्षण के लिए लगाई गई करीब 400 मीटर की रैलिंग वर्तमान में गायब है। एक बडा हिस्सा रजिस्ट्रार कार्यालय के सामने एवं यही स्थिति आगे भी है। ऐसे कुल मिलाकर पुलिया से पूर्व एवं पुलिया के बाद बडे हिस्से से रैलिंग गायब है। लाखों की लागत की रैलिंग गायब होने की जानकारी नगर निगम उद्यान विभाग के अधिकारी मनोज राजवानी को मिलने पर उन्होंने ताबडतोड दरोगा और झोन से जानकारी मांगी,लेकिन किसी ने भी रैलिंग के निकलवाने और वहां अन्य कार्य किए जाने की जानकारी नहीं दी है। श्री राजवानी ने बताया कि दरोगा पुरूषोत्तम शर्मा से जानकारी ली है उन्होंने भी अनभिज्ञता जाहिर की है। जोन के प्रभारी से भी जानकारी ली जा रही है।दो दिन पूर्व देखी गई थी रैलिंग –क्षेत्र में प्रतिदिन भ्रमण के लिए जाने वालों ने शनिवार सुबह डिवाईडर पर रैलिंग गायब देखी तो उनके बीच इसे लेकर चर्चा थी कि रातों रात ही रैलिंग आखिर किस काम को लेकर निकाली गई। इसे लेकर जब नगर निगम उद्यान विभाग प्रभारी अधिकारी से जानकारी ली तो उन्होंने भी रैलिंग निकालने को लेकर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए दरोगा एवं जोन 6 प्रभारी से जानकारी लेने की बात कही।बाद में उन्होंने बताया कि दरोगा को भी इस मामले में जानकारी नहीं है। जोन प्रभारी से जानकारी ली जा रही है।