तेजगति से दौड़ी बस हुई अनियंत्रित, चालक पर केस दर्ज, सब्जी मंडी से चाकू के साथ हिरासत में आया युवक
दैनिक अवंतिका उज्जैन। महिदपुर के बारापत्थर पर शुक्रवार देर शाम यादव ट्रेवल्स की बस का चालक रफ्तार पर नियंत्रण नहीं रख पाया। उसने सबसे पहले गोकुल पिता राधाकिशन माली निवासी घाटी मोहल्ला की गाय को टक्कर मारकर घायल कर दिया। बस की गति तेज होने पर नाना कहार की दुकान में जा घुसी। जिससे नाना कहार की दुकान में रखा समोसा-कचोरी बनाने का सामान और दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद चालक बस छोड़कर भाग निकला। मामला थाने पहुंचने पर महिदुपर थाना पुलिस ने गोकुल माली की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ लापरवाही वाहन चलाने का प्रकरण दर्ज किया ह
उज्जैन। वाहन चैकिंग के बाद महिदपुर पुलिस ने शेडो एरिया चैकिंग शुरू की, इस दौरान चौपड़ा हनुमान मंदिर के पास सब्जी मंडी में एक युवक पर संदेह होते ही उसे हिरासत में लिया गया और चैक किया गया। युवक के पास से धारदार खटकेवाला चाकू बरामद हो गया। युवक को थाने लाया गया और पूछताछ की गई तो उसका नाम मनीष पिता रमेश निवासी माली बाखल महिदपुर होना सामने आया। चाकू के संबंध में पूछताछ करने पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहा था। पुलिस ने मामले में आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर शनिवार को उसे न्यायालय में पेश किया। चैकिंग के दौरान एसआई सुखसेन अरियाम, आरक्षक आदिराम, प्रवीण और अखिलेश शामिल थे।