रात 1.45 बजे घर के बाहर खड़ी आटो में लगाई आग
उज्जैन। घर के शनिवार-रात खड़ी आटो में आग लगा दी गई। पडोसियों ने चालक को बाहर बुलाया। आग पर काबू पाया जाता उससे पहले आटो का अधिकांश हिस्सा जल चुका था। चालक ने अपने जीजा पर शंका जताई है। पुलिस ने लिखित शिकायत लेने के बाद मामला जांच में लिया है। राज रॉयल कालोनी में रहने वाले सद्दाम पिता जाकीर हुसैन को रात 1.45 बजे आसपास के लोगों ने नींद से जगाया और आटो में आग लगी होने की जानकारी दी। सद्दाम और उसके परिवार ने पडोसियों की मदद से आग पर पानी डालकर काबू पाया, लेकिन आटो का अधिकांश हिस्सा जल चुका था। रात में ही आगजनी की सूचना चिमनगंज थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले की शिकायत करने के लिये थाने बुलाया। रविवार सुबह चालक सद्दाम थाने पहुंचा और लिखित शिकायत देकर बताया कि आगजनी की शंका उसे जीजा जावेद पिता युसूफ अली निवासी गांधीनगर पर है। जीजा का बहन से तलाक हो चुका है। बहन तलाक के बाद सालभर के बेटे को अपने साथ लेकर आई है। जीजा बेटे को लेकर जाना चाहता है। वह पूर्व में घर आ चुका है और परिवार को जान से मारने की धमकी दे चुका है। उसने बहन को कहा था कि तेरे भाई को उज्जैन में आटो चलाने लायक नहीं रखूंगा। पुलिस ने चालक द्वारा जीजा पर संदेह जताने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। जीजा की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि संदेही जावेद अपराधिक प्रवृति का है और पूर्व में रेलवे स्टेशन पर आटो में हुई आगजनी का आरोपी भी रह चुका है।