जुआ खेलने के लिए होटल में बुक कराया था कमरा

0

उज्जैन। देवासरोड नागझिरी में होटल का कमरा बुक कर बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा था। क्राइम-साइबर टीम को खबर मिली तो रविवार-सोमवार रात  दबिश दी गई। 2 बजे तक नोटों की गिनती चली। 5 कार, 2 एक्टिवा और 15 मोबाइल के साथ 14 जुआरियो को हिरासत में लिया गया। सभी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। साइबर प्रभारी विवेक कनोडिया ने बताया कि रविवार देर शाम खबर मिली थी कि होटल खाना-खजाना मक्खनवाला के ऊपर स्थित होटल हिमालया ग्रीन के कमरा नंबर 107 में बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है। खबर की उनकी टीम द्वारा पुष्टि की गई तो सामने आया कि होटल के नीचे चार पहिया लग्जरी गाड़ियां खड़ी हुई थी। वहीं कुछ गतिविधियां भी संदिग्ध है। उसके बाद रात में    नागझिरी थाना और क्राइम टीम के साथ दबिश दी गई। टीम ऊपर कमरे में पहुंची और दरवाजा खुलवाया। फर्श पर बैठे 14 लोगों ताश पत्ती से दांव लगा रहे थे, 500 सौ के नोट बिखरे पड़े थे। पुलिस की दबिश पड़ते ही जुआ खेलने वाले मुंह छिपाने का प्रयास करने लगे। टीम ने सभी को अपनी कस्टडी में लिया और ताश पत्ती बरामद करने के साथ बिखरे नोट को जप्त किया। जुआ खेलने वाले लग्झरी गाड़ियों में सवार होकर आये थे। होटल के नीचे आने पर एक स्कॉर्पियो, एक बलेनो, एक क्रेटा, एक मारुति स्विफ्ट कार और एक थार गाड़ी के साथ दो एक्टिवा और जुआरियों के 15 मोबाइल भी जप्त कर लिये गये। कमरा नम्बर 107 से बरामद की गई नगद राशि 7.53 लाख रूपये होना सामने आई है। सभी को नागझिरी थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया और सायबर प्रभारी कनोडिया ने मामले में धारा 3/5 सार्वजनिक धु्रत अधिनियम का प्रकरण दर्ज कराया। मामले में नागझिरी थाना प्रभारी कमल निगवाल ने बताया कि सभी के खिलाफ दर्ज किये गये प्रकरण के साथ धारा 151 लगाई और सोमवार दोपहर को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से सभी को जमानत पर रिहा किया गया है।
इंदौर-देवास और रतलाम के है जुआरी
सायबर प्रभारी ने बताया कि जुआ खेलते हिरासत में आये जुआरी इंदौर, रतलाम, उज्जैन और देवास के रहने वाले है। जो व्यापारी और किसान वर्ग के रहे। जुआ खेलने के लिये होटल का कमरा बुक कराने में मुख्य धीरज उर्फ महादेव सिसौदिया निवासी पिपलियाहाना इंदौर और प्यारेमियां उर्फ प्यारेमोहन पटेल निवासी ग्राम तराना सांवेर शामिल है। उनके साथ गिरफ्त में आये जुआरियों में कमलेश राव इंदौर, खुमानसिंह रतलाम, दिलीप राजपूत इंदौर, युसूफ पटेल इंदौर, पंकज जैन हातोद इंदौर, कादर खान फाजलपुरा उज्जैन, अम्बाराम पटेल देवास, दिलावर शाह इंदौर, राकेश सोलंकी, राहुल प्रजापत, संजीव गुप्ता और शहजाद खान निवासी इंदौर शामिल है।
4 दिनों के लिए बुक था कमरा
बताया गया है कि होटल हिमालया ग्रीन में जुआरियों ने 13, 14, 16 और 17 नम्बर के लिये कमरा बुक किया था। सभी जुआ खेलने के आदी है और अपने शहर से दूर एकांत जगह की तलाश करते है। जहां सभी एकत्रित होकर बड़ी हार-जीत का दांव लगा सके। होटल में चार दिनों से जुआ खेला जा रहा था, पुलिस को पिछले 3 दिनों में हुई हार-जीत की राशि आकंलन नहीं मिल पाया है। चौथे दिन खबर मिलने पर दबिश में 7.53 लाख की नगद राशि मिली।
होटल मैनेजर को दिया जायेगा नोटिस
सोमवार दोपहर को क्राइम ब्रांच एएसपी योगेश तोमर ने जुआ खेलते लोगों के गिरफ्त में आने और लाखों की राशि बरामद होने की जानकारी पुलिस कंट्रोलरूम पर टीम के साथ दी। वहीं नागझिरी थाना प्रभारी कमल निगवाल का कहना था कि मामला विवचेना में है,इस बात पता लगाया जा रहा है कि होटल में ठहरे लोगों की जानकारी थाने पर दी गई थी कि नहीं। होटल मैनेजर को नोटिस जारी किया जायेगा। अगर खामी सामने आई तो उसके भी आरोपी बनाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *