रात में गांजा पीने वालों को बेचने आया था वृद्ध

0

उज्जैन। गांजा पीने वालों को सोमवार-मंगलवार रात बेचने आया वृद्ध पुलिस की हिरासत में आ गया, उसके पास से 1 किलो 540 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। मंगलवार को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया गया है। चिमनगंज थाना एसआई लक्ष्मण उईके ने बताया कि मंगलनाथ मार्ग पर बने नारायण मंदिर के पास गांजा बेचने आये एक वृद्ध की सूचना मिलने पर एसआई जितेन्द्र सोलंकी और आरक्षक हिमांशु सारंगे, मनोज मोहबे के साथ मौके पर पहुंचे। मंदिर के पास अंधेरे में वृद्ध खड़ा दिखाई दिया। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसके पास थैली में भरा गांजा होना सामने आया। वृद्ध को थाने लाया गया और पूछताछ शुरू की गई। वृद्ध मनोहरलाल पिता शंकरलाल चंद्रवंशी 55 वर्ष निवासी अंकपात मार्ग काजीपुरा का रहने वाला है। उसके पास से बरामद किया गया 12 हजार कीमत का पाया गया है। पूछताछ में उसका कहना था कि पीने वालों को बेचने का काम करता है। एसआई उईके के अनुसार गांजा बेचने वाले के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है, पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है कि गांजा कहां से लाता है और कब से मादक पदार्थ कारोबार में शामिल है। पिछले 3 दिनों से लगातार पुलिस गांजा बेचने वालों को पकड़ रही है। शनिवार को तराना पुलिस ने मोहम्मद उर्फ गब्बर से 800 ग्राम गांजा बरामद किया था। वहीं इंगोरिया थाना पुलिस ने राधेश्याम पिता संजय को हिरासत में लेने के बाद 1 किलो 587 ग्राम और माकडोन पुलिस ने माणकलाल पिता बापूलाल को गिरफ्तार कर 750 ग्राम गांजा बरामद करने में सफलता प्राप्त की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *