गाजा पहुंचे नेतन्याहू हमास अब फिर कभी शासन नहीं कर पाएगा
गाजा। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू मंगलवार को अचानक गाजा के दौरे पर पहुंचे। गाजा से एक वीडियो संदेश जारी करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि हमास अब कभी भी गाजा पर फिर से शासन नहीं कर सकेगा। नेतन्याहू ने कहा कि इस्राइली सशस्त्र बलों ने हमास को पूरी तरह से तबाह कर दिया है, साथ ही उन्होंने बंधकों को छुड़ाने की बात भी कही। वीडियो में नेतन्याहू बैलिस्टिक हेलमेट और युद्ध की वर्दी पहने दिखाई दिए।
हर बंधक की रिहाई पर 50 लाख डॉलर के इनाम का एलान
इस्राइल हमास युद्ध शुरू होने के बाद संभवत: पहली बार बेंजामिन नेतन्याहू गाजा पहुंचे। वहां उन्होंने सैनिकों से मुलाकात की। इसके बाद एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि ‘अब गाजा पर हमास फिर कभी शासन नहीं कर पाएगा। इस्राइली सुरक्षा बलों ने हमास की सैन्य क्षमताओं को पूरी तरह से तबाह कर दिया है।’ उन्होंने हमास की कैद में मौजूद इस्राइली बंधकों के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि ‘गाजा में लापता बंधकों की तलाश जारी रहेगी।’ उन्होंने हर एक बंधक की वापसी के लिए 50 लाख डॉलर के इनाम का भी एलान किया। नेतन्याहू ने चेतावनी देते हुए कहा कि ‘जो कोई भी हमारे बंधकों को नुकसान पहुंचाने की हिम्मत करेगा, वो कहीं भी होगा, हम उसे खोजकर पकड़ लेंगे।’ इस्राइली पीएम ने कहा कि ‘जो भी बंधकों को सौंपेगा, उसकी जान बख्श दी जाएगी।’