दिल्ली में पॉल्यूशन- 5वें दिन भी एक्यूआई 400 पार
नई दिल्ली। दिल्ली में बुधवार को भी हवा जहरीली बनी हुई है। लगातार 5वें दिन एक्यूआई 400 के पार है। 15 नवंबर को इसका लेवल 396 था। बुधवार की सुबह 6 बजे कई इलाकों में एक्यूआई 450 और 9 बजे 424 रहा। यह गंभीर श्रेणी में आता है। शहर का सबसे प्रदूषित इलाका मुंडका (एक्यूआई 464) रहा। वहीं, वजीरपुर और अलीपुर में एक्यूआई 462 रिकॉर्ड किया गया। प्रदूषण के कारण छाई धुंध से पालम समेत कुछ इलाकों में विजिबिलिटी घटकर 150 मीटर रह गई। इस कारण 79 फ्लाइट्स ने देरी से उड़ान भरी और 6 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं। इसके अलावा रेलवे ने बताया कि बुधवार को 13 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। दिल्ली सरकार ने सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम का निर्णय लिया है। राज्य सरकार के 50% सरकारी कर्मचारी घर से काम करेंगे। यह जानकारी पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दी है।