4 घंटे बाद हिरासत में आया ट्रक चुराकर भागा बदमाश
उज्जैन। नागदा थाना क्षेत्र की पुरानी नगर पालिका के पास रहने वाले खालिद पिता अब्दुल ने अपना 407 ट्रक घर के बाहर खड़ा किया था। रात 1 बजे ट्रक स्टार्ट होने की आवाज आने पर खालिद बाहर आया तो एक बदमाश ट्रक लेकर जाता दिखाई दिया। ट्रक चोरी होने की खबर तत्काल पुलिस को दी गई। रात्रि गश्त में थाना प्रभारी अमृतलाल गवरी, एसआई सुरेश कैथवास, प्रधान आरक्षक सोमसिंह भदौरिया,दिनेश गुर्जर, विजय थापा, आरक्षक सौरभसिंह और दीपक कायस्थ मौजदू थे। ट्रक चोरी का पता चलते ही उन्होने घेराबंदी शुरू की। करीब चार घंटे पीछा करने के बाद रेलवे स्टेशन के पास से ट्रक को रोक चोरी करने वाले को हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर उसका नाम बिट्टू उर्फ राकेश पिता कैलाश निवासी ई-ब्लॉक टापरी बिरलाग्राम होना सामने आया। जिसे थाने लाया गया। ट्रक चोरी का प्रकरण दर्ज कर सख्ती दिखाई गई तो पता चला कि बिट्टू ने 6 माह पहले पिपलेश्वर महादेव मंदिर में दानपेटी चोरी को अंजमा दिया था। थाना प्रभारी गवरी ने बताया कि बदमाश के खिलाफ ट्रक चोरी के साथ मंदिर से दानपेटी चुराने का प्र्रकरण दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। बदमाश के खिलाफ पूर्व में भी 3 अपराधिक मामले दर्ज होना सामने आये है।