सड़क पर खड़े होकर करते है नशा इसलिए फिर शुरू होंगे शराब की दुकानों के अहाते

0
उज्जैन। पूरे प्रदेश के साथ ही उज्जैन जिले में भी शराब की दुकानों के बंद अहाते फिर से शुरू करने की तैयारी है। दरअसल सरकार ने यह देखा है कि अहाते बंद होने के कारण शराब का  नशा करने वाले लोग दुकान के बाहर ही सड़कों पर खड़े होकर नशा करते है और इस कारण सड़क पर भीड़ भी होती है तथा आने जाने वाले लोग परेशानी का सामना करते है, लिहाजा एक बार फिर बंद अहाते शुरू किये जा रहे है।
प्रदेश में एक बार फिर शराब दुकानों के बंद अहाते चालू करने की तैयारी की जा रही है वहीं नर्मदा किनारे भी फिर से शराब की दुकानें शुरू हो सकेंगी। नई शराब नीति को लेकर जो प्रस्ताव तैयार किया है उसे कैबिनेट में रखने के बाद हरी झंडी मिली तो 2025 में शराब की दुकानें 10 फीसदी ज्यादा में नीलाम होंगी। प्रदेशभर में शराब दुकान के अहाते बंद होने से राजस्व का भारी नुकसान सरकार को हो रहा है  वहीं शराब दुकानों को खोले जाने पर भी राहत दी जा रही है।

नई शराब नीति को लेकर अफसरों ने आय बढ़ाने के जो सुझाव दिए हैं उसमें बताया गया है कि अगले साल शराब दुकानों की नीलामी 10 फीसदी ज्यादा में की जाए। इसके लिए उत्तर प्रदेश समेत तीन राज्यों की शराब नीति का अध्ययन मध्यप्रदेश शासन के आबकारी विभाग ने कर मसौदा तैयार किया है। दिसंबर में होने वाली बैठक में शराब नीति का प्रस्ताव रखा जाएगा, हरी झंडी मिलने के बाद नई शराब नीति 1 अप्रैल 25 से लागू होगी। आबकारी अधिकारियों का कहना है कि यदि अहाते चालू होंगे तो शराब दुकान के सामने सड़क पर लगने वाली भीड़ कम होगी जिससे आने जाने वाले को परेशान नहीं होना पड़ेगा पिछली सरकार ने अहाते बंद करा दिए थे। शराब नीति 2025-26 के प्रस्ताव में प्रदेश में अहाते जो पिछली सरकार ने बंद करा दिए थे अब फिर शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसके पीछे कारण यह गिनाया जा रहा है कि अहाते बंद होने से शराब दुकानों के आसपास सड़़कों पर पीने वालों की भीड़़ के कारण आम आदमी को परेशानी हो रही है और राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। अहाते फिर से चालू करने का फैसला सरकार की इच्छाशक्ति पर ही निर्भर रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed