दूल्हे के गले से नोटों की माला खींचकर भागा चोर
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान तो किया ही इसके साथ हसने पर भी मजबूर कर दिया। यहां एक दूल्हे के साथ घुड़चढ़ी की रस्म के दौरान अजीबोगरीब घटना हुई। यहां दूल्हे की नोटों की माला से नोट खींचकर एक युवक भाग निकला। इस घटना से नाराज दूल्हा भड़क गया और शादी की रस्में छोड़कर चोर को पकड़ने दौड़ पड़ा। चोर को पकड़ने के लिए दूल्हे ने हार नहीं मानी और लोडर की खिड़की से अंदर घुस गया। इसके बाद दूल्हे और बारातियों ने मिलकर चोर की बीच सड़क पर जमकर पिटाई की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दूल्हा चलती पिकअप में खिड़की से अंदर घुसता है। फिर गाड़ी की चाबी निकल कर उसे रोक देता है। इसके बाद वो खिड़की से ही बाहर भी निकलता है और नोट लेकर भाग रहे चोर को भी गाड़ी से नीचे उतार देता है। फिर वो अपने परिजनों के साथ मिलकर उसे खूब पीटता है।