तीन लोगो ने 4 डंपरों के फोड़े कांच, 1 हिरासत में
उज्जैन। पंवासा थाना क्षेत्र के ताजपुर में तीन युवकों ने बेवजह ही डंपरों को रोककर कांच फोड़ने की घटना को अंजाम दे दिया। क्षेत्र में एक वृद्ध की मौत होने पर युवकों को लगा था कि डंपर से दुर्घटना हुई है पुलिस ने एक को हिरासत में ले लिया है दो साथियों की तलाश जारी है।
पंवासा थाना प्रभारी रविंद्र कटारे ने बताया कि ताजपुर क्षेत्र में एक वृद्ध की गिरने पर सिर में लगी चोट से मौत हो गई थी। क्षेत्र के युवको लगा कि डंपर गुजरने से हुई घटना में वृद्ध की मौत हुई है। उन्होंने गुस्से में क्षेत्र से गुजरने वाले चार से पांच डंपरों को रोक कर उनके कांच फोड़ दिए। युवको ने डंपर चालकों से रूपयो की मांग भी की। युवकों के द्वारा डंपरों के कांच फोड़े जाने की जानकारी लगने पर पुलिस ताजपुर पर पहुंच गई थी, मामले की जांच करने पर सामने आया कि युवको ने वृद्ध की मौत को डंपर से हुई दुर्घटना समझ कर कांच फोड़ने की घटना को अंजाम दिया है। एक डंपर चालक ने पुलिस को बताया कि तीन से चार युवकों ने उसे रूपयो की भी मांग की थी। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर युवकों की तलाश शुरू की। थाना प्रभारी के अनुसार ताजपुर के ही रहने वाले इकरार, बंटी, कालू के नाम सामने आए है। इकरार को हिरासत में ले लिया गया है उसके दो साथियों की तलाश की जा रही है। वही जिस वृद्ध की मौत हुई थी उसके पुत्र का कहना था कि पिता के साथ कोई दुर्घटना नहीं हुई है गिरने से मौत हुई है और पोस्टमार्टम नहीं करना चाहता है। पुलिस ने वृद्धि का जो परिजनों को सौंप दिया।