रंजिश में बागरी परिवार के दो पक्षों में विवाद
उज्जैन। झारडा थाना क्षेत्र के लालगढ़ में बागरी परिवार के दो पक्ष में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया। प्रधान आरक्षक भारत सिंह ने बताया कि बबलू पिता हिंदू बागरी का पुराना विवाद कारण उर्फ गब्बा बागरी से चला रहा है। रंजीश के चलते बबलू ने अपने परिवार के साथ मिलकर करण और उसकी मां भग्गू बाई लाठियां से हमला कर दिया था। वही कारण ने भी अपने साथियों के साथ मिलकर बबलू बागरी उसके पुत्र नारायण बागरी, कृपाल बागरी, दुर्गा बागरी और कलाबाई बागरी पर लाठियां से हमला कर दिया। दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने पर गांव वालों ने बीच बचाव किया लेकिन दोनों ओर से विवाद करने वाला बागरी परिवार घायल हो गया था जिन्हें उपचार के लिए पहले स्थानीय अस्पताल भेजा गया जहां से उज्जैन रेफर कर दिया। दोनों पक्ष के बयान दर्ज कर क्रॉस प्रकरण दर्ज किया गया है। घायल लोग के अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर गिरफ्तारी की जाएगी।