पाकिस्तान बीसीसीआई, आईसीसी के सामने झुका , हाइब्रिड मॉडल में खेली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी
ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आखिरकार तस्वीर साफ हो गई है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी और बीसीसीआई के आगे हार मान ली है। पीसीबी टूनार्मेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में कराने के लिए तैयार हो गया है। हालांकि, पड़ोसी मुल्क ने भी आईसीसी के सामने कुछ शर्ते रखी हैं। टीम इंडिया हाइब्रिड मॉडल के मुताबिक अपने सभी मुकाबले यूएई में खेलेगी।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी और बीसीसीआई के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में किया जाएगा। खबर के मुताबिक, टीम इंडिया टूनार्मेंट में अपने सभी मुकाबले यूएई में खेलेगी। वहीं, सेमीफाइनल और फाइनल मैच का आयोजन भी यूएई में किया जाएगा। हालांकि, पीसीबी ने आईसीसी के सामने कुछ शर्ते भी रखी हैं। पड़ोसी मुल्क के क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि अगर टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो जाती है, तो सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला लाहौर में खेला जाए।
भारत नहीं आएगा पाकिस्तान
पीसीबी ने आईसीसी से रेवेन्यू में इजाफा करने की भी मांग उठाई है। साथ ही पाकिस्तान बोर्ड ने यह भी शर्त रखी है कि साल 2031 तक जिस भी आईसीसी टूनार्मेंट का आयोजन टीम इंडिया करेगी, उसके सभी मैच पाकिस्तान भी किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा। यानी कहने का मतलब यह है कि पाकिस्तान ने भी भविष्य में होने वाले टूनार्मेंट्स के लिए भारत आने से इनकार कर दिया है। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अभी तक आईसीसी की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।