शराब दुकान के पास 4 बदमाशों ने युवक को मारे चाकू
उज्जैन। पुरानी रंजीश में सोमवार शाम 4 बदमाशों ने युवक को शराब दुकान के पास घेर लिया और चाकू मार दिये। घटनाक्रम नानाखेड़ा से चंद कदमों की दूरी पर हुआ। घायल को चरक भवन में भर्ती किया गया है। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर चाकू मारने वालों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये है। एकतानगर में रहने वाला जितेन्द्र पिता हरिराम शाम को नानाखेड़ा शराब दुकान पर पहुंचा था। वह नशा करने के लिये पानी की बोतल लेने जा रहा था, उसी दौरान उस पर दीपक, अनिल और सुनील ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर चाकू से हमला कर दिया। चाकूबाजी देख आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। जितेन्द्र 2 चाकू के वार लगने पर घायल हो गया। हमला करने वाले मौके से भाग निकले। चाकूबाजी की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एसआई सचिन्द्रपालसिंह सेंधव ने बताया कि घायल को उपचार के लिये चरक भवन में भर्ती किया गया है। मामला पुरानी रंजीश का सामने आया है। घायल के बयान दर्ज कर प्रकरण दर्ज किया गया है। चाकू मारने वालों की तलाश की जा रही है, जो एकतानगर और आसपास के रहने वाले सामने आये है। डॉक्टरों ने घायल की हालत खतरे से खतरे से बाहर बताई है।
बहादूरगंज में चाकू मारने वालों की हुई पहचान
रविवार-सोमवार रात बहादूरगंज में भवानी तबले वाले की दुकान के सामने मालीपुरा निवासी सक्षम पिता मनीष साडिल्य 25 वर्ष को रोक 3 नकाबपोश बदमाशों ने चाकू मार दिये थे। सक्षम दूध लेकर लौट रहा था। घटनाक्रम के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी। घायल ने हमलावरों के चेहरे पर नकाब होना बताया था। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर हमला करने वालों की तलाश शुरू की। सीएसपी ओपी मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से 2 बदमाशों की पहचान हुई है। एक अनमोल गुर्जर और दूसरा नवनीत होना सामने आया है। दोनों की गिरफ्तारी के लिये टीम रवाना की गई है। उनके गिरफ्त में आने पर तीसरे की जानकारी सामने आ पायेगी। वहीं चाकूबाजी का कारण भी सामने आ पायेगा।