चरक भवन के आई वार्ड में नर्स ने काटी हाथ की नस
चरक भवन के आई वार्ड में चरक भवन के आई वार्ड में नर्स ने काटी हाथ की नस
उज्जैन। चरक भवन के आई वार्ड में ड्युटी कर रही नर्स ने शुक्रवार शाम हाथ की नस काट ली। जानकारी लगते ही उसे अस्पताल स्टॉफ ने उपचार के लिये भर्ती किया। मामले की खबर मिलने पर कोतवाली थाना प्रभारी नर्स के बयान दर्ज करने पहुंच गई थी। नर्स की हालत खतरे से बाहर बताई गई।
ऋषिनगर में रहने वाली मोनिका जॉन चरक भवन आई वार्ड में ड्युटी करती है। शाम को मरीजों को वितरीत होने वाला भोजन लेकर कर्मचारी वार्ड में पहुंचे तो उन्होने मोनिका को बेसुध हालत में पड़ा देखा। उसके हाथ से खून निकल रहा था। तत्काल अस्पताल स्टॉफ को जानकारी दी गई। वार्ड इंचार्ज पहुंची और मोनिका को उपचार के लिये दूसरे कक्ष में ले जाया गया। मामले की जानकारी लगने पर कोतवाली थाना प्रभारी लीला सोलंकी भी अस्पताल पहुंच गई थी। उन्होने नर्स के बयान दर्ज किये। जिसमें सामने आया कि उसका साइटिक का उपचार चरक भवन में चल रहा है। डॉ. नितराज गौड़ ट्रिटमेंट कर रहे है। नर्स ने बयान में थाना प्रभारी को यह भी बताया कि वह डिप्रेशन में है। उसका पहले पति से तलाक हो चुका है। दूसरा विवाह इंदौर में किया था, लेकिन दूसरे पति से भी तलाक का मामला इंदौर कोर्ट में विचाराधीन है। थाना प्रभारी का कहना था कि डॉक्टरों से जानकारी ली गई है, फिलहाल मामले की जांच जारी है। नर्स मोनिका की हालत खतरे से बाहर है। डॉक्टरों के बयान भी दर्ज किये जायेगें।