उज्जैन में महंत को डिजिटल अरेस्ट कर 71 लाख की ठगी, 4 आरोपी इंदौर से गिरफ्तार

0

उज्जैन। उज्जैन में रामकृष्ण मिशन आश्रम महंत के साथ करीब एक माह पहले डिजिटल अरेस्ट का डर बताकर 71 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को इंदौर से पकड़ा हैं। चारों ने खाते किराए पर लेकर डिजिटल अरेस्ट कर राशि को खाते में जमा करने में मदद की थी। 23 लाख 61 हजार रुपए होल्ड करवाकर राशि को अन्य अकाउंट में जाने से रोक दिया गया हैं। डिजिटल अरेस्ट कर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले गिरोह को नानाखेड़ा थाना पुलिस और सायबर की टीम ने पकड़ा हैं। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि फरियादी रामकृष्ण मिशन आश्रम रोड के महंत को करीब एक माह पहले 12 नवंबर 2024 को दोपहर 3 से 4 बजे के बीच मोबाइल नं 8794126404 पर किसी अपरिचित महिला मोबाइल नं 8878564878 से एक कॉल आया और कहा कि वह सेडेक्स इंटरनेशनल कोरियर्स की मुंबई शाखा से बात कर रही है। मेरे नाम से कथित तौर पर एक ड्रग पार्सल मुंबई से ताइवान भेजा गया था जो कि वापस मुंबई आ गया है। इसके बारे में सीबीआई द्वारा पूछताछ की जा रही है, उसने यह भी कहा कि चूंकि इस पार्सल में ड्रग है एवं यह पार्सल मेरे मोबाइल नंबर से बुक किया गया था। इसलिए मुंबई के अंधेरी थाने में एक एफआईआर पुलिस थाने पर दर्ज हो रही है। यह सुनने के बाद महिला द्वारा मुझे अंधेरी पुलिस थाने से संपर्क करवा दिए जाने का नाटक किया गया। उक्त महिला द्वारा कॉल आॅनलाइन कनेक्ट करते हुए मुझे तथाकथित अंधेरी पुलिस थाने से संपर्क करवाया गया, जिसमें वहां बैठे कुछ लोगों ने बात करते हुए मेरी ड्रग-सप्लाई मामले में मुझे तत्काल सर्विलांस पर लिए जाने की सूचना भी दी। मुझे 24 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर अलग-अलग खातों में 71 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। फरियादी आश्रम के महंत ने बताया कि मुझ पर दबाव बनाकर मेरे फोन पर इस्काई एप डाउनलोड करवाया गया और 24 घंटे मोबाइल अपने पास रखने के लिये मजबूर किया गया। गिरफ्तारी का डर बताकर मुझसे यस बैंक खाता संख्या 123526900000016 में कुल 59 लाख रु. एवं आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट नंबर 401605500319 धंधुका (गुजरात) खाता धारक का नाम मित्तल मार्केटिंग के नाम पर 12 लाख रुपए जमा करवाकर कुल 71 लाख रुपए बताये अनुसार बैंक खातों में जमा करवाए गये। एसपी ने बताया कि शनिवार होने के बाद भी पुलिस ने तुरंत सूचना मिलते ही 71 लाख में से 23 लाख रुपए यस बैंक में होल्ड करवा दिये। यस बैंक खाता क्रमांक 123526900000016 से धोखाधड़ी के रुपए विभिन्न बैंक के धारकों के पास रूपए ट्रांसफर किए गए थे। जिसमें से 9,79,500/-रु. खाता धारक महेश फतेचंदानी रइक बैंक शाखा पल्सिकार कॉलोनी इंदौर में ट्रांसफर किये गए थे। महेश का पता चलते ही थाना नानाखेड़ा द्वारा आरोपी महेश कुमार फतेचंदानी, मयंक सेन और यश अग्रवाल को गिरफ्तार किया। जिन्होंने बताया की उक्त पैसा सायबर ठगी का है, जो हमने अकाउंट से निकालकर सतवीर राजपुत इंदौर को दिए हैं, जिसके एवज में 19 हजार 500 रुपए कमीशन मिले हैं। आरोपी सतवीर को गिरफ्तार किया गया, सतवीर ने बताया कि आॅनलाईन ठगी से आए हुए पैसे में विशाल और चेतन सिसोदिया को दिया था। विशाल व चेतन व इनके साथी लोग उक्त आॅनलाईन धोखाधड़ी के रुपयों को आॅनलान एप्लीकेश बायनेंस के वायलेट पर यूएस डीटी करंसी में कनवर्ट कर अन्य आरोपियों को भेजते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *