नोएडा में लाखों का नकली प्रोटीन बरामद
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने नकली प्रोटीन पाउडर बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने नोएडा के सेक्टर-63 से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब 50 लाख का नकली फूड मटेरियल, कैप्सूल के डिब्बे और प्रोटीन पाउडर बनाने वाली सामग्री बरामद की है।इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब एक कस्टमर ने इस कंपनी का ऑनलाइन प्रोटीन पाउडर खरीदा, जिसे खाने के बाद उसे लिवर इन्फेक्शन और स्किन डिजीज जैसी हेल्थ प्रॉब्लम्स होने लगीं। पीड़ित ने सेक्टर-63 थाना पुलिस से मामले की शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई।आज के दौर में युवाओं में बॉडी बनाने का क्रेज बढ़ रहा है। इसके कारण डाइटरी सप्लीमेंट्स की बिक्री तेजी से बढ़ रही है। भारत का प्रोटीन सप्लीमेंट बाजार 2023 में 33,000 करोड़ रूपए था। डाइटरी सप्लीमेंट की बिक्री में प्रोटीन पाउडर की हिस्सेदारी 50% से भी ज्यादा है। बाजार में कई नकली ब्रांड भी मौजूद हैं, जो हमें कई गंभीर बीमारियां दे सकते हैं।