सीएमओ ने घूस का पैसा लेने दो बाबुओं को भोपाल भेजा, लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया
भोपाल। रायसेन की बाड़ी नगर पालिका परिषद के चीफ म्यूनिसिपल ऑफिसर (सीएमओ) के लिए रिश्वत लेने भोपाल पहुंचे दो बाबुओं को लोकायुक्त पुलिस ने ट्रैप किया है। एक सिविल कॉन्ट्रेक्टर से रिश्वत के तौर पर आरोपी 40 हजार रुपए नकद और 60 हजार रुपए का चेक ले रहे थे। संभवत: भोपाल में ये पहला मामला है, जब कोई रिश्वत की रकम चेक से लेते हुए पकड़ा गया है। श्मशान घाट के निर्माण कार्य के लिए जमा 3.40 लाख रुपए की एफडी कॉन्ट्रेक्टर को वापस करने के एवज में सीएमओ ने एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत की रकम लेने के लिए सीएमओ ने अपने दोनों बाबुओं को भेजा था। इस आधार पर लोकायुक्त पुलिस ने दोनों बाबुओं समेत सीएमओ को भी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा में आरोपी बनाया है। सीएमओ ने अपने कंप्यूटर ऑपरेटर शुभम जैन और टाइम कीपर जय कुमार को भोपाल भेज दिया। एक कार से दोनों एमपी नगर जोन-1 स्थित बापू की कुटिया के सामने पहुंचे। राजेश ने को-पैसेंजर सीट पर बैठकर शुभम के हाथ में 40 हजार कैश और 60 हजार का चेक दिया। लोकायुक्त पुलिस की टीम ने शुभम को ट्रैप कर लिया। टीम को देखते ही शुभम ने रकम गाड़ी में फेंक दी थी, जिसे टीम ने जब्त कर लिया है।