सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार को मिली जमानत, तीन दिन बाद जेल से बाहर आए
रतलाम। भारत आदिवासी पार्टी से सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार समेत उनके समर्थकों को चौथे दिन शनिवार को रतलाम एसटीएम कोर्ट से जमानत मिल गई। तीन दिन बाद वे जेल से बाहर आए। विधायक की रिहाई नहीं होने से नाराज समर्थकों ने प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। शनिवार को दोपहर बाद वे कलेक्ट्रेट परिसर में मौन धरना देने वाले थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर धोलावाड़ से पेयजल रोकने की चेतावनी भी दी थी। विधायक के वकील दिनेश गरवाल ने बताया- एसडीएम कोर्ट से जमानत हो गई है। पुलिस ने विधायक समेत सभी समर्थकों को अपने वाहन से सैलाना कार्यालय में छोड़ा है। वहीं, जिला जेल सर्किल अधीक्षक एलकेएस भदोरिया ने बताया- जमानत आॅर्डर मिलने के बाद विधायक समेत उनके समर्थकों को रिहा कर जेल गेट से बाहर कर दिया गया था। वह किस वाहन से गए हमें नहीं मालूम।