लोकसभा में पेश नहीं होगा एक देश-एक चुनाव विधेयक
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने लोकसभा में एक देश-एक चुनाव विधेयक को लोकसभा में पेश करने से फिलहाल हाथ पीछे खींच लिए हैं। सरकार ने कोई कारण नहीं बताया है, लेकिन माना जा रहा है कि लोकसभा में पेंडिंग कार्यों को पहले पूरा किया जाना है। सरकार नहीं चाहती कि इस विधेयक की चर्चा के बीच कोई दूसरा मुद्दा बन जाए। पिछले दिनों कैबिनेट ने एक देश-एक चुनाव विधेयक को मंजूरी दी थी। पहले लोकसभा की ओर से 16 दिसंबर के लिए जारी कार्यसूची में विधेयक को पेश करने की जानकारी दी थी। रविवार को संशोधित कार्यसूची से विधेयक को हटा दिया। इसे लेकर कयासबाजी शुरू हो गई। विधेयक को लेकर विपक्ष विरोध के साथ आशंकाएं भी जता रहा था। यह भी कहा गया कि इतनी बड़ी रिपोर्ट को कुछ दिन में कैसे पढ़ा जा सकता है? विधेयक को लाने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। सूत्रों का कहना है कि सरकार के पास पूरक कार्यसूची के जरिए विधेयक को अचानक पेश करने का विकल्प खुला हुआ है।