पीएम मोदी ने ‘विजय दिवस’ पर शहीद जवानों को किया नमन
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विजय दिवस’ के अवसर पर वीर जवानों के बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की और 1971 के युद्ध में मिली ऐतिहासिक जीत को याद किया। उन्होंने ‘एक्स’ पर अपने संदेश में लिखा, “आज विजय दिवस पर, हम 1971 की ऐतिहासिक जीत में योगदान देने वाले वीर सैनिकों की बहादुरी और बलिदान को नमन करते हैं। उनका निस्वार्थ समर्पण और दृढ़ संकल्प हमारे देश का गौरव हैं। यह दिन उनकी अदम्य वीरता और देशभक्ति को समर्पित है। उनका बलिदान सदैव आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। ‘विजय दिवस’ हर साल 16 दिसंबर को मनाया जाता है। यह दिन 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारतीय सेना की ऐतिहासिक विजय और बांग्लादेश की आजादी का प्रतीक है।