झाडियों में छुपा रखे थे शराब से भरे 2 थैले और 1 बेग -26 हजार के 330 क्वार्टर के साथ हिरासत में युवक
उज्जैन। ठिकाने लगाने की फिराक में शराब से भरे 2 थैले और 1 बेग युवक ने झाडियों में छुपा रखा था। खबर मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की और युवक को हिरासत में लेकर उसकी निशानदेही से शराब बरामद की। युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।भैरवगढ़ थाना एसआई महेन्द्रपालसिंह सेंधव ने बताया कि सोमवार-मंगलवार रात खबर मिली थी कि सिपावरा मार्ग ग्राम खलाना में पुल के पास एक युवक खड़ा है। जिसने 3 थैलों में भरी शराब झाडियों में छुपाकर रखी है। वह किसी का इंतजार कर रहा है। खबर मिलने पर थाना प्रभारी चंद्रिका सिंह यादव के निर्देश पर एसआई शोभाराम किरार और टीम के साथ मौके की घेराबंदी की गई। सबसे पहले युवक को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उसने अपना नाम ईश्वर पिता हजारीलाल निवासी ग्राम माधौगढ़ होना बताया। अवैध शराब के संबंध में पूछताछ करने पर वह बरगलाने लगा। सख्ती करने पर उसने झाडियों में 2 थैले और 1 बेग छुपाकर रखना कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर शराब बरामद की गई। थाने लाकर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया। बरामद देशी शराब 330 क्वार्टर कीमत 27 हजार 760 रूपये होना पाई गई है।