उज्जैन। मादक पदार्थ गांजा तस्करी में पकड़ा गया आरोपी रिमांड अवधि के दौरान थाना भवन की खिड़की तोड़कर भाग निकला था। तलाश के बाद आरोपी को सोमवार-मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे न्यायालय में पेश कर केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ की सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।
एमआर-5 मार्ग पांड्याखेड़ी ब्रिज के नीचे से 5 दिसंबर की रात पंवासा पुलिस ने गांजा तस्करी करते आजाद शाह निवासी पांड्याखेड़ी को गिरफ्तार किया था। उसके पास से 1 किलो से अधिक गांजा बरामद होने पर 6 दिसंबर को न्यायालय में पेश कर 3 दिनों की रिमांड पर लिया था। पंवासा थाना किराये के भवन में संचालित हो रहा है। जिसके चलते लॉकअप नहीं होने पर आरोपी को कमरे में बंद कर रखा गया था। 9 दिसंबर को रिमांड खत्म होने पर उसे पेश करना था, लेकिन तड़के चार बजे कमरे की खिड़की तोड़कर भाग निकला था। जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी। सोमवार रात खबर मिली कि आरोपी घर आया है। पुलिस दबिश देने पहुंची, लेकिन आरोपी भाग निकला। जिसका पीछा किया और रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड के आसपास सर्चिंग शुरू की गई। आरोपी के कोयला फाटक पहुंचने की जानकारी सामने आई। पंवासा थाना प्रभारी रविन्द्र कटारे टीम के साथ पहुंचे और घेराबंदी की। आरोपी अंधेरे में आता दिखाई दिया। जिसे दबोच लिया गया। रात में उसे समीप थाने चिमनगंज ले जाया गया। जहां से सुबह न्यायालय में पेश किया गया। उसके खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी के साथ अभिरक्षा से भागने के 2 प्रकरण दर्ज होने पर केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed