महाकाल मंदिर में तेलगुदेशम पार्टी के नेता ने गर्भगृह में प्रवेश कर दर्शन किए, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
उज्जैन। महाकाल मंदिर में तेलगुदेशम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पट्टाभि राम कोमारेड्डी ने नियम तोड़कर दर्शन किए। वे गर्भगृह में प्रवेश कर गए। उन्होंने इसके फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी अपलोड किए। विवाद बढ़ने पर कलेक्टर नीरज सिंह ने गुरुवार को जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज निकलवा रहे हैं। एसडीएम ने जांच शुरू कर दी है। बता दें, गर्भगृह में डेढ़ साल से प्रवेश पर रोक है। तेलगुदेशम पार्टी के नेता और स्वच्छ आंध्रा कॉपोर्रेशन के चेयरमैन पट्टाभि राम कोमारेड्डी ने बुधवार को महाकाल मंदिर में दर्शन किए थे। कोमारेड्डी ने फेसबुक अकाउंट पर फोटो पोस्ट की हैं। इस पर दूसरे यूजर का भी रिएक्शन आया है। उन्होंने लिखा- कब खत्म होगा बाबा महाकाल के यहां वीआईपी कल्चर? किसी ने लिखा- पैसे वालों की तस्वीर रोजाना सामने आ रही है।
उधर, विवाद बढ़ने पर कोमारेड्डी ने दर्शन के फोटो हटा दिए हैं।उन्होंने अपने फेसबुक पर इंदौर को स्वच्छ रखने को लेकर किए जा रहे कामों को देखने के भी फोटो डाले हैं। सम्भवत: वे इंदौर को लगातार स्वच्छ शहर का अवार्ड मिलने के बाद यहां किए जा रहे कामकाज को देखने आए थे।