मल्लिका शेरावत और पूजा बनर्जी से ईडी ने पूछताछ की
मुंबई। मैजिक विन गैम्बलिंग एप से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने फिल्म एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत और टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी से पूछताछ की है। पूछताछ कब हुई, इसका पता नहीं चला है, लेकिन गुरुवार को इसकी जानकारी सामने आई। दोनों एक्ट्रेस मैजिक विन गैम्बलिंग एप के प्रमोशन से जुड़ी थीं। जानकारी के मुताबिक जांच में दोनों एक्ट्रेसेस दोषी नहीं पाई गई हैं। यह भी जानकारी सामने आई है कि इस एप का मालिक पाकिस्तानी नागरिक है, जबकि दुबई से कुछ भारतीय नागरिक इसका आॅपरेशन कर रहे थे। ईडी की जांच में सामने आया है कि मैजिक विन एप ने गैरकानूनी तरीके से मेंस टी20 वर्ल्ड कप का ब्रॉडकास्ट किया गया था। साथ ही आॅनलाइन बेटिंग लगाई गई थी। जानकारी के मुताबिक मल्लिका शेरावत ने ईमेल के जरिए ईडी को अपना जवाब भेजा था, जबकि पूजा बनर्जी ईडी के अहमदाबाद कार्यालय में पूछताछ के लिए पहुंची थीं।