खरमास में शुभ कार्य रुके, एक माह  तक सूर्य की धनु संक्रांति में मुहूर्त नहीं – इस समय गुरु बृहस्पति सूर्यदेव की सेवा में लगे है इसलिए शुभ कार्य नहीं 

0

दैनिक अवंतिका उज्जैन। अगहन पूर्णिमा खरमास लग गया फिलहाल शुभ कार्य रुके हुए है। एक माह तक सूर्य की धनु संक्रांति रहेगी। इस अवधि में मुहूर्त नहीं होते हैं। क्योंकि धनु संक्रांति में गुरु बृहस्पति सूर्यदेव की सेवा में लगे रहते हैं। बृहस्पति की अनुपस्थिति में कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य नहीं किया जा सकता है। इसलिए लोगों को धनु संक्रांति के समाप्त होने तक मुर्हूत का इंतजार करना होगा। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पंडित अमर डब्बावाला ने बताया कि एक महीने तक शुभ व मांगलिक कार्यों पर ब्रेक रहेगा। सूर्य जब धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे तो मकर संक्रांति की शुरुआत होगी और 14 जनवरी से पुन: शुभ एवं मांगलिक कार्य के लिए मुहूर्त निकलना शुरू होंगे।आगे ये त्योहार, 23 को हनुमान अष्टमी26 को एकादशी और 30 को अमावस्याइस माह में शुभ कार्य नहीं होते पर त्योहार बहुत सारे आते हैं। आगे 23 दिसंबर को हनुमान अष्टमी का पर्व आएगा। आपको यह भी बता दे कि हनुमान अष्टमी सिर्फ उज्जैन में ही मनाई जाती है। इसलिए हनुमान भक्तों में इस पर्व का यहां खासा उत्साह रहता है। मंदिरों में महाआरती, भंडारे के आयोजन होंगे। इसके बाद 26 दिसंबर को वर्ष की आखिरी एकादशी आएगी फिर 30 दिसंबर सोमवार को अमावस्या होने से सोमवती अमावस्या का पर्व मनेगा। इस दिन शिप्रा में पर्व स्नान होगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed