आटो चालक को चाकू मारने के बाद इंदौर पहुंचे थे आरोपी -फुटेज सामने आने पर हुई पहचान, दोनों की तलाश जारी
उज्जैन। कोयला फाटक पर आटो चालक की चाकू मारकर की गई हत्या के 2 आरोपियों की पहचान फुटेज के आधार पर कर ली गई। दोनों इंदौर पहुंचे थे, पुलिस की टीम पहुंचती उससे पहले दोनों फरार हो गये। उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द दोनों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
मोहननगर में रहने वाले सागर पिता कालूराम सौंधिया को गुरूवार दोपहर कोयला फाटक पर उस वक्त चाकू मार दिया गया था। जब वह आटो लेकर मोहननगर की ओर जा रहा था। चरक भवन लाने पर उसकी मौत हो गई थी। कोतवाली सीएसपी ओपी मिश्रा घटनास्थल पहुंचे थे। चाकू मारने वाले अज्ञात होना सामने आये। जिनकी पहचान करने के लिये मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गये। जिसमें पता चला कि सागर की 2 युवको ने आटो रोकी थी और चाकू मारने के बाद पैदल भागे है। फुटेज से दोनों की पहचान करने पर सामने आया कि एक सचिन जोशी निवासी जिनिंग फैक्टी के पास देवासगेट क्षेत्र का रहने वाला है। दूसरा अलटू उर्फ कृष्णा निवासी निजातपुरा है। दोनों की तलाश में एक टीम उनके घर पहुंची। जहां से फरार होना सामने आये। जानकारी जुटाने पर सामने आया कि दोनों इंदौर भागे है। जहां अलटू की नानी रहती है। पुलिस टीम रात में इंदौर पहुंची, लेकिन दोनों वहां से फरार हो चुके थे। उनके देवास में होने की जानकारी मिलने पर टीम देवास रवाना हुई। मामले में सीएसपी मिश्रा का कहना था कि दोनों की सरगर्मी से तलाश जारी है। जल्द दोनों को हिरासत में लिया जायेगा। पूछताछ के बाद ही हत्या की वजह सामने आ पायेगी। वैसे मृतक सागर भी अपराधिक प्रवृति का था। उसके खिलाफ 6 से अधिक मामले दर्ज है।