उज्जैन। लखेरवाड़ी के बच्छराज काम्पलेक्स से गुरूवार सुबह लाखों का सोना चोरी करने वाले 2 बदमाशों की मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर तलाश शुरू कर दी गई है। संभावना है कि दोनों जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगें।
जामा मस्जिद के पास रहने वाला हसन अली बंगाली कारीगर है। उसने बच्छराज काम्पलेक्स की प्रथम मंजिल पर किराये से दुकान ली है। जहां आभूषण बनाने का काम करता है। गुरूवार सुबह दुकान में लाखों का सोना चोरी होना सामने आया था। खाराकुआ पुलिस ने मामला जांच में लिया था। सोना चोरी करने वाले 2 बदमाशों के फुटेज भी सामने आये थे। जिसमें दोनों तड़के 4 बजे से रैकी करते दिखाई दिये और 7.30 बजे दुकान का शटर तोड़कर वारदात के बाद भागते नजर आये। दोनों के चेहरे पर नकाब बंधा था। फुटेज में एक बदमाश मोबाइल पर बात करता दिखाई दिया है। जिसके चलते पुलिस ने सायबर टीम की मदद ली है। सायबर टीम अब जिस स्थान पर बदमाश मोबाइल पर बात करता दिखाई दिया है उसकी लोकेशन पता करने का प्रयास कर रही है। जिसमें जल्द सफलता मिल सकती है। वहीं क्षेत्र के व्यापारियों को आशंका है कि चोरी में आसपास का बदमाश शामिल हो सकता है। जिसे क्षेत्र की पूरी जानकारी थी। दोनों ने सुबह 7 बजे  चौकीदारों की ड्युटी खत्म होने के बाद चोरी को अंजाम दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed