शशि थरूर बोले- मैं सोरोस से केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के घर मिला था
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने जॉर्ज सोरोस मामले को लेकर शशि थरूर को जवाब दिया है। थरूर ने 15 दिसंबर को कहा था कि मैं सोरोस से हरदीप पुरी के अमेरिका के घर में मिला था। इसका जवाब देते हुए हरदीप पुरी ने शुक्रवार को कहा- मैं उस वक्त राजदूत था। शशि थरूर UPA सरकार में विदेश राज्य मंत्री थे। मुझे डिनर कार्यक्रम में मेहमानों की लिस्ट उन्होंने ही दी थी। दरअसल, 8 दिसंबर को भाजपा ने गांधी परिवार पर अमेरिकी उद्योगपति जॉर्ज सोरोस के फाउंडेशन से फंड लेने का आरोप लगाया था। साथ ही कहा था कि भारत विरोधी सोरोस और कांग्रेस मिलकर भारत की इकोनॉमी तबाह करना चाहते हैं। इसके बाद X पर सांसद शशि थरूर का 2009 का पोस्ट वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने लिखा था- पुराने मित्र सोरोस से मुलाकात हुई। वे एक निवेशक ही नहीं, बल्कि दुनिया की चिंता करने वाले नागरिक भी हैं।